Current Affairs

कर्रेंट अफेयर्स 18 अक्टूबर 2021

वन लाइनर ऑफ द डे ➜ 18 अक्टूबर 2021

महत्वपूर्ण दिवस

विश्व दर्द / पीड़ा दिवस – 17 अक्टूबर

■ शांति और विश्वास का अंतरराष्ट्रीय वर्ष – वर्ष 2021

अंतरराष्ट्रीय

__ ने लंदन (ब्रिटेन) में आयोजित ‘एस एंड पी ग्लोबल मेटल अवार्ड्स 2021’ सम्मेलन में ‘इंडस्ट्री लीडरशिप अवार्ड – बेस, प्रीशियस एंड स्पेशलिटी मेटल्स’ यह पुरस्कार जीता – हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड

■ _ में विश्व के पहल UNESCO ट्रेल (पगडंडी) का विमोचन किया गया, जो एक समर्पित डिजिटल ट्रेल बनाने के लिए देश के 13 स्थान-आधारित UNESCO स्थलों को जोड़ता है, जिसमें विश्व धरोहर स्थल, बायोस्फीयर, वैश्विक जियोपार्क और सृजनात्मक शहरों का समावेश हैं – स्कॉटलैंड

राष्ट्रीय

■ 17 अक्टूबर 2021 को, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने __ में “खादी कारीगर सम्मेलन” का आयोजन किया – वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

व्यक्ति विशेष

■ विश्व की पहली जुड़वाँ बहने तथा एकमात्र भारतीय, जिन्होंने सभी सात शिखर पर चढ़कर तथा उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों तक पहुँचकर ‘एडवेंचरर ग्रैंड स्लैम’ और ‘थ्री पोल चैलेंज’ को पूरा किया – ताशी मलिक और नुंग्शी मलिक

खेल

■ SAFF चैम्पियनशिप 2021 (फुटबॉल) का विजेता – भारत

राज्य विशेष

■ छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में चाय और कॉफी की खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘_‘ का गठन करने का निर्णय लिया है, जिसका गठन राज्य के कृषि मंत्री की अध्यक्षता में किया जाएगा – छत्तीसगढ़ चाय कॉफी मण्डल

■ ओडिशा वन विकास निगम के नये अध्यक्ष – प्रदीप्त कुमार मोहपात्रा

■ राजस्थान का पहला रेगिस्तान उद्यान – किशन बाग, जयपुर

■ केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 16 अक्टूबर 2021 को मनोभ्रंश (डिमेंशिया) व्याधी पर आधारित ‘उदबोध’ नामक कार्यक्रम का आरंभ करते हुए _ शहर को “डिमेंशिया-फ्रेंडली सिटी” घोषित किया है – कोच्चि

■ मणिपुर सरकार ने मौलिक अधिगम लाभ को बढ़ावा देने वाली कक्षाओं में शिक्षण और सीखने में उत्कृष्टता के माध्यम से मणिपुर की शिक्षा प्रणाली को बदलने के लिए __ नामक एक नये प्रमुख कार्यक्रम का आरंभ किया – स्टार एज्युकेशन मणिपुर

■ _ सरकार ने भौतिक और जनशक्ति अवसंरचना इन दोनों के मामले में सरकारी विद्यालयों के सुधार पर नये सिरे से जोर देने के महत्वाकांक्षी उद्देश्य के साथ “स्कूल फगथांसी मिशन’ का आरंभ किया – मणिपुर

सामान्य ज्ञान

राष्ट्रों के लोकतंत्र और अधिकारों के लिए समुदाय (या गैर-मान्यता प्राप्त राज्यों का राष्ट्रमंडल) – स्थापना: 14 जून 2006; स्थान: पूर्वी यूरोप

एशिया सहयोग संवाद (ACD) – स्थापना: 18 जून 2002; सदस्य: 34

एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) – स्थापना: वर्ष 1989; मुख्यालय: क्वीन्सटाउन, सिंगापुर; सदस्य: 21

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (EAS) – स्थापना: वर्ष 2005; सदस्य: 18

दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन (ASEAN) – स्थापना: 8 अगस्त 1967; सचिवालय: जकार्ता, इंडोनेशिया; सदस्य: 12

About the author

admin

Leave a Comment