Current Affairs

21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

Daily Current Affairs

1. हाल ही में माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम ऐप विकसित करने वाला पहला राज्य कौन सा बन गया हैं?- महाराष्ट्र
Which state has become the first to develop Migration Tracking System app recently? – Maharashtra

2. ग्रामीण इलाको में ‘वायु स्वास्थ्य सेवा’ शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा बन गया हैं?- ओडिशा
Which has become the first state to start ‘Air Health Service’ in rural areas? – Odisha

3. हाल ही में राज्य स्तर एल-रूट सर्वर स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया हैं?- राजस्थान
Recently became the first state in the country to set up a state level L-Root server? – Rajasthan

4. हाल ही में ड्रोन नीति को मंजूरी देने वाला पहला राज्य कौन सा बन गया हैं?- हिमाचल प्रदेश Which has become the first state to approve the drone policy recently? – Himachal Pradesh

21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

5. हाल ही में जारी पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर रहा हैं?- 180वां
What is the rank of India in the recently released Environmental Performance Index? – 180th

6. हाल ही में वी-डेम संस्थान द्वारा जारी डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2022 में भारत कौन स्थान पर रहा हैं?- 93वां
Who has ranked India in the recently released Democracy Report 2022 by V-Dem Institute? – 93rd

7. हाल ही में व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) की विश्व निवेश रिपोर्ट भारत कौन से स्थान पर हैं?- 7वां
What is the rank of India in the recent United Nations Conference on Trade and Development (UNCTAD) World Investment Report? – 7th

8. हाल ही मे जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत कौन सें स्थान पर रहा हैं?- 150वां
What is the rank of India in the recently released World Press Freedom Index 2022? – 150th

21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

9. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत वर्ष 2021 में क्रप्टो लाभ के मामले में कौन से स्थान पर रहा हैं?- 21वें
According to the recently released report, what is the position of India in terms of crypto profits in the year 2021? – 21st

10. हाल ही में किस देश में हैंडगन के कारोबार को सीमित करने के लिए नया विधेयक पेश किया गया हैं?- कनाडा
Recently in which country a new bill has been introduced to limit the trade of handguns? – Canada

11. हाल ही में किस देश में वल्र्ड समिट ऑफ इंफाॅर्मेशन सोसायटी 2022 का आयोजन किया गया हैं?- स्विटजरलैंड
Recently in which country the World Summit of Information Society 2022 has been organized? – Switzerland

12. हाल ही में भांग को वैध करने वाला एशिया को पहला देश बन गया हैं?- थाईलैंड
Recently Asia has become the first country to legalize cannabis? – Thailand

13. हाल ही में किस शहर में पहली बार भारत-यूरोपीय संघ सुरक्षा और रक्षा परामर्श आयोजित किया गया हैं?- बु्रसेल्स
Recently in which city India-EU Security and Defense Consultations were held for the first time? – Brussels

14. हाल ही में किस देश के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा पौधा खोजा गया हैं?- ऑस्ट्रेलिया
Recently, the world’s largest plant has been discovered on the coast of which country? – Australia

15. हाल ही मे किसे नई वैश्विक शांति राजदूत 2022 के रूप में चुना गया है?- बबीता सिंह
Recently who has been elected as the new Global Peace Ambassador 2022? – Babita Singh

16. किसे ऑयल इंडिया लिमिटेड के अगले अध्यक्ष और एमडी नियुक्त किया गया हैं?- रंजीत रथ
Who has been appointed as the next Chairman and MD of Oil India Limited?- Ranjit Rath

21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

17. हाल ही में किसे फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के निदेशक मंडल में चुना गया हैं?- अरविंद कृष्ण
Recently who has been elected to the Board of Directors of the Federal Reserve Bank of New York? – Arvind Krishna

18. हाल ही में किसने वायु सेना के महानिदेशक का कार्यभार संभाला हैं?- संजीव कपूर
Who has recently taken over as the Director General of Air Force?- Sanjeev Kapoor

19. हाल ही में किसे भारतीय उद्योग परिसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं?- संजीव बजाज
Who has been appointed as the President of Confederation of Indian Industry recently? – Sanjeev Bajaj

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

 *📝आज दिनांक 👉*

📜 21 जुलाई 2022
बृहस्पतिवार
🏚नई दिल्ली अनुसार🏚

🇮🇳शक सम्वत- 1944
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2079
🇮🇳मास- श्रावण
🌓पक्ष- कृष्णपक्ष
🗒तिथि- अष्टमी – 08:14 तक
🗒पश्चात्- नवमी
🌠नक्षत्र- अश्विनी – 14:17 तक
🌠पश्चात्- भरणी
💫करण- कौलव – 08:14 तक
💫पश्चात्- तैतिल
✨योग- धृति – 12:19 तक
✨पश्चात्- शूल
🌅सूर्योदय- 05:35
🌄सूर्यास्त- 19:1821 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English
🌙चन्द्रोदय- 24:32
🌛चन्द्रराशि- मेष – दिनरात
🌞सूर्यायण – दक्षिणायन
🌞गोल- उत्तरगोल
💡अभिजित- 11:59 से 12:54
🤖राहुकाल- 14:10 से 15:53
🎑ऋतु- वर्षा
⏳दिशाशूल- दक्षिण

✍विशेष👉

🔅आज बृहस्पतिवार को 👉 श्रावण बदी अष्टमी 08:14 तक पश्चात् नवमी शुरु , मूल संज्ञक नक्षत्र 14:17 तक , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 14:17 तक , बृहस्पति पूजन , श्री उमाशंकर जोशी जयन्ती व श्री व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी स्मृति दिवस।
🔅कल शुक्रवार को 👉श्रावण बदी नवमी 09:34 तक पश्चात् दशमी शुरु , सूर्य सायन सिंह राशि में 25:42 पर , विघ्नकारक भद्रा 22:31 से , कुमारी पूजा , गुरु श्री हरकिशन जी जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार ) , श्री देवेन्द्र फडणवीस जन्म दिवस , महान गायक श्री मुकेश जयन्ती व राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस , पाई सन्निकटन दिवस (Pi Approximation Day)।

🎯आज की वाणी👉21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

🌹
तपसा रूपसौभाग्यं
रत्नानि विविधानि च।
प्राप्यते कर्मणा सर्वं
न दैवादकृतात्मना ॥
★महाभारतम् अनुशासनपर्व ६
अर्थात् 👉
मनुष्य को तपस्या से रूप, सौभाग्य और नाना प्रकार के रत्न प्राप्त होते हैं। इस प्रकार कर्म से सब कुछ मिल सकता है; परंतु भाग्य के भरोसे निकम्मे बैठे रहनेवाले को कुछ नहीं मिलता।
🌹

21 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉

1658 – औरंगजेब ने अपने अनौपचारिक राज्याभिषेक का जश्न मनाया।
1711 – पृथ की संधि पर तुर्क साम्राज्य और रूस ने हस्ताक्षर किए।
1718 – ओटोमन साम्राज्य, ऑस्ट्रिया और वेनिस गणराज्य के बीच पासारोवित्ज़ की संधि पर हस्ताक्षर किए गए।
1749 – पीटर स्टेन हॉलैंड के पेंशन सलाहकार बनाये गए।
1773 – पोप क्लेमेन्स XIV ने जीसस पर प्रतिबन्ध लगाया।
1796 – मुनगो पार्क बामना साम्राज्य की राजधानी सेगोऊ तक पंहुचा।
1831 – बेल्जियम ने नीदरलैंड से स्वतंत्रता हासिल की और लियोपोल्ड प्रथम राजा बने।
1883 – कोलकाता में भारत के पहले सार्वजनिक थियेटर ‘हॉल स्टार थियेटर’ की शुरुआत हुई।
1884 – पहला क्रिकेट टेस्ट मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया।
1888 – ब्रिटेन के आविष्कारक डनलप ने टायर और टयूब तैयार किया जिससे परिवहन साधनों की गति बढ़ी।
1902 – लुमिनेंस फुटबॉल क्लब की स्थापना ब्राजील के रियो डी जनेरियो में हुई।
1940 – सोवियत संघ ने एस्टोनिया लातविया और लिथुआनिया पर कब्जा किया।
1941 – यूक्रेन में 200 यहूदियों को जलाया गया।
1947 – भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को मंजूरी दी।
1947 – इंडोनेशिया में पहली बार चुनाव हुए।
1954 – फ्रांस और वियतनाम के मध्य जनेवा कॉन्फ्रेन्स के समापन पर युद्ध विराम समझौते पर हस्ताक्षर हुये इस समझौते ने चीन और भारत में फ़्रांस के साम्राज्य का अंत कर दिया।
1963 – काशी विद्यापीठ को विश्वविद्यालय का दर्जा मिला।
1970 – मिस्र में असवान हाई डैम पूरा किया गया।21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English
1977 – नीलम संजीव रेड्डी भारत के 6वें राष्ट्रपति बने।
1983 – अंटार्कटिका के वोस्टॉक में सबसे कम तापमान माइनस 89.2 ​डिग्री दर्ज किया गया।
1988 – भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह (इनसैट-1सी) का प्रक्षेपण किया गया।
2004 – संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने भारी बहुमत से पश्चिमी किनारे के फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों से इस्रायल को बाढ़ हटाने का प्रस्ताव पारित किया।
2007 – वांशिगटन में चार दिनों तक चले विचार-विमर्श के बाद भारत-अमेरिका परमाणु समझौते का प्रारूप तैयार किया गया।
2007 – हैरी पॉटर सीरिज की आखिरी किताब ‘हैरी पॉटर एंड द डेवली हैलोज’ जारी की गई।
2007 – प्रतिभा पाटिल भारत की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं।
2008 – नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भारतीय मूल के रामबरन यादव को नेपाल का पहला राष्ट्रपति चुना गया।
2013 – बेल्जियम के महाराज अल्बर्ट द्वितीय ने बेटे फिलिप की ताजपोशी के लिए राजगद्दी छोड़ी।
2019 – चीन के जिआंगमेंग शहर में दुनिया का पहला हाई स्पीड रेल साउंड बैरियर बनाया गया ।

2020 – भारत और मालदीव ने मालदीव की राजधानी माले में ‘आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं’ की स्थापना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English
2021 – डीआरडीओ ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल आकाश – एनजी का व स्वदेशी रूप से विकसित कम वजन वाली, फायर एंड फॉरगेट मैन पोर्टेबल एंटीटैंक गाइडेड मिसाइल (एमपी-एटीजीएम) का सफल परीक्षण किया।21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English
2021 – राफेल युद्धक विमानों की सातवीं खेप में तीन और विमान फ्रांस से उड़कर बिना रुके लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचे।21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

21 जुलाई को जन्मे व्यक्ति👉21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

1891 – जयरामदास दौलताराम स्वतंत्रता सेनानी , राजनेता , संविधान सभा के सदस्य , बिहार के पहले राज्यपाल व भारत के दूसरे कृषि मंत्री।
1899 – अर्नेस्ट हेमिंग्वे अमेरिकन उपन्यासकार तथा कहानीकार थे।
1910 – विगगो कैंपमैन – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ थे जो डेनमार्क के सामाजिक डेमोक्रेट्स के नेता थे।
1911 – उमाशंकर जोशी, ज्ञानपीठ पुरस्कार सम्मानित और प्रसिद्ध गुजराती साहित्यकार।
1930 – आनंद बख़्शी, भारतीय कवि और फ़िल्मी गीतकार।
1940 – शंकरसिंह वाघेला गुजरात के एक भारतीय राजनीतिज्ञ ।
1947 – भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतन चौहान का जन्म हुआ।

21 जुलाई को हुए निधन👉21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

1822 – फ़्रांस के विख्यात रसायनशास्त्री केन्ट क्लोड लुईस गर्टले का निधन हुआ।
1906 – व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष।
1972 – जिग्मे दोरजी वांग्चुक – भूटान के तीसरे राजा थे।
1995 – सज्जाद हुसैन – भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार थे।
2001- शिवाजी गणेशन, प्रसिद्ध तमिल अभिनेता
2009 – गंगूबाई हंगल – ‘भारतीय शास्त्रीय संगीत’ की प्रसिद्ध गायिका।
2020 – लखनऊ ( उत्तर प्रदेश ) के पूर्व सांसद लालजी टंडन का निधन हुआ।

21 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

🔅 श्री उमाशंकर जोशी जयन्ती।
🔅 श्री व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी स्मृति दिवस।

कृपया ध्यान दें जी👉
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।

🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

🍃🌾🌾

    *21 JULY 2022*21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

♨️ *आज की प्रेरणा* ♨️

अवसर का इंतजार करने वाले लोग साधारण होते हैं। असाधारण लोग तो अवसरों के जन्मदाता होते हैं।

आज से हम.. अवसरों का इंतजार करने के बजाय उनका निर्माण करें।21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

💧 TODAY’S INSPIRATION 💧21 July 2022 Daily Current Affairs Hindi-English

Ordinary people wait for opportunities. Extraordinary people create opportunities .

TODAY ONWORDS LET’S.. create opportunities instead of waiting for them.

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃

About the author

admin

Leave a Comment