प्रिय योग प्रेमी,आप सभी को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा भारत के हर योगा इच्छुक भाई-भहनो के लिए योगा स्वयंसेवक योजना 2021 लागू की है,जिसके तहत आपको ई-मित्र केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा,रजिस्ट्रेशन के बाद आप के द्वारा रजिस्ट्रेशन के समय दिए मोबाइल नंबर पर आयुष मंत्रालय द्वारा सम्पर्क किया जाएगा और आपको 36 घंटे की योगा और स्वास्थ्य सम्बन्धी ट्रैनिंग दी जाएगी।
तत्पश्चात आपको भारत सरकार की तरफ से एक योगा स्वयंसेवक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
योगा वालन्टियर ट्रेनिंग में आपको अनेक रोगों से मुक्ति के साथ-साथ हस्ट-पुस्ट स्वास्थ्य हेतु योगासन सिखाया जाएगा।
वालन्टियर के अभ्यर्थी को होने वाले लाभ।
- पार्क में योग कक्षाएं लगाने हेतु योग्य ।
- फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा बन सकता हैं ।
- कार्यस्थलों में विराम अवसर पर योग कक्षा का संचालन कर सकता हैं ।
- योग स्वयंसेवकों के लिए सामूहिक कक्षाएं संचालित करने में सहायता कर सकता हैं ।
- योग से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित कर सकता हैं ।
- योग प्रशिक्षित बनने के लिए इन्टरमिडिएट पाठ्यकर्मों के लिए आवेदन कर सकता हैं।
- 7.योग शिक्षक भर्ती परीक्षा में उपयोग।
- इसके अलावा आपको स्वास्थ्य वर्धक योगा व रोग मुक्त शारीरिक क्षमता मिलेगी।
योगा वालन्टियर के लिए ई-मित्र पर रजिस्ट्रेशन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज
👇👇👇👇👇
1 आधार कार्ड
2 मोबाइल नंबर
3 ईमेल