Art Culture India Study

राजस्थान की स्थिति विस्तार

Written by rkjameria

राजस्थान की स्थिति विस्तार

राजस्थान की उत्पत्ति

सबसे पहले विश्वभर में एक ही स्थल भाग हुआ करता था। जिसे पेन्जिया कहते थे। और समुद्रीय भाग को पैंथालासा कहते थे।

पेन्जिया स्थल भाग – 29% और पैंथालासा समुद्रीय भाग – 71%

पेन्जिया स्थल भाग आगे चलकर दो भागाें में बंट गये।
1 भाग अंगारा लैंड ( ज्युरेसिक काल )
2 भाग गोंडवाना लैंड ( टर्शियरी काल )

राजस्थान का निर्माण – राजस्थान की स्थिति विस्तार

Note – अरावली पर्वत माला व हड़ोती के पठार प्राय-द्विपीय भारत का हस्सा है।
Note – मरूस्थलीय प्रदेश व पूर्वी मदानी भाग भारत के उत्तरी विशाल मैदान का हिस्सा है।

राजस्थान की स्थिति – राजस्थान की स्थिति विस्तार
1. अक्षांश
2. देशांतर

राजस्थान की विस्तार – राजस्थान की स्थिति विस्तार
1. क्षेत्रफल
2. आकृति
3. सीमाएं

Note – 0o अक्षांश को भुमध्य या विषुवतीय रेखा कहते है।
Note – 0o देशांतर को ग्रीनवीच रेखा कहते है।

राजस्थान की अक्षांशीय स्थिति – राजस्थान की स्थिति विस्तार

अक्षांश – 23o3′ उत्तरी अक्षांश से 30o12′ उत्तरी अक्षांश तक

स्थान – बोरकुण्ड गाँव (बासवाड़ा) से कोणा गाँव (गंगानगर)
दुरी – दक्षिण से उत्तर तक 826 किमी है।

Note - राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार 7o9' पाया जाता है।
Note - 23o3' / 23½o उत्तरी अक्षांश रेखा को कर्क रेेखा कहते है। तथा यह राज्य के बासवाड़ा जिले के मध्य व डुँगरपुर जिले की सीमा को छुकर गुजरती है।

राजस्थान की देशांतरीय स्थिति -राजस्थान की स्थिति विस्तार

देशांतर – 69o30′ पूर्वी देशांतर से 78o17′ पूर्वी देशांतर तक
स्थान – कटरा गाँव (जैसलमेर) से सिलाना गाँव (धौलपुर)
दुरी – पश्चिम से पूर्व तक 869 किमी है।

Note - 8o47' देशांतरों के मध्य राजाथान का विस्तार पाया जाता है।
Note - देशांतर रेखाओं को समय तिथी रेखा भी कहा जाता है।
Note - दो देशांतर रेखाओं के मध्य 4' का अंतराल होता है।
Note - राजस्थान का मध्य गाँव लाम्पोलाई (नागौर) है।

राजस्थान का विस्तार – राजस्थान की स्थिति विस्तार

राजस्थान का क्षेत्रफल – राजस्थान की स्थिति विस्तार

क्षेत्रफल – 342239 km 132139 मील
राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का 10.41% है।
भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य – राजस्थान
क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान के बड़े जिले
जैसलमेर (38401 km2) → बीकानेर → बाड़मेर → जोधपुर
क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान के छोटे जिले
धौलपुर(3034 km2) → दौसा → डुँगरपुर → प्रतापगढ़
राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 11.22% सबसे ज्यादा भाग जैसलमेर के पास है।
राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 0.19% सबसे कम भाग धौलपुर के पास है।
राजस्थान के 10% से ज्यादा क्षेत्रफल वाला जिला – जैसलमेर
राजस्थान के 1% से कम क्षेत्रफल वाला जिला – धौलपुर
जैसलमेर, धौलपुर से 12.69% ज्यादा बड़ा है।
राजस्थान, विश्व का कितना प्रतिशत है। – 0.22%

राजस्थान प्रमुख देशों से गुना बड़ा है –
1. जर्मनी से – लगभग बराबर
2. जापान से – लगभग बराबर
3. ब्रिटेन से – 2 गुना
4. श्रीलंका से – 7 गुना
5. इजराइल (यरूस्लक) से – 17 गुना

राजस्थान की आकृति – राजस्थान की स्थिति विस्तार

राजस्थान की आकृति – विषमकोणीय चतुर्भुताकार / पतंगाकार
H.T हैण्डले के अनुसार – रोमबस के आकार की

राजस्थान की सीमाएं – राजस्थान की स्थिति विस्तार

अंतराष्ट्रीय सीमा – 1070 km
अंतराज्यीय सीमा – 4850 km

अंतराष्ट्रीय सीमा – 1070 km
नाम → रेडक्लिफ लाइन
निर्धारण → 17 अगस्त 1947
लम्बाई → 1070 किमी
राज्य की कूल सीमा का प्रतिशत → 18 %
शुरुआत → हिन्दुमल कोट (गंगानगर)
अंत → शाहगढ़ / बाखसर (बाड़मेर)

रेडक्लिफ लाइन को छुने वाले राजस्थान के जिले → 4 
गंगानगर (210 km)
बीकानेर (168 km)
जैसलमेर (464 km) 
बाड़मेर (228 km)
रेडक्लिफ लाइन को छुने वाले पाकिस्तान के राज्य → 2 (सिंध प्रांत और पंजाब प्रांत)
रेडक्लिफ लाइन को छुने वाले पाकिस्तान के जिले → 9 (बाबा रघ सुखे SUT पहनों )
बा → बाहवलपुर
बा → बाहवलनगर
र → रहीम-यार-खान
घ → घोटकी
सु → सुकुर
खे → खेरपुर
S → संघट
U → उमरकोट / अमरकोट
T → थारपारकर
Note - 
1. अंतराष्ट्रीय सीमा रेखा पर राज्य का सर्वाधिक नजदीक जिला मुख्यालय → गंगानगर
2. अंतराष्ट्रीय सीमा रेखा पर राज्य का सर्वाधिक दुर जिला मुख्यालय → बीकानेर
3. अंतराष्ट्रीय सीमा रेखा से राज्य का सर्वाधिक नजदीक जिला मुख्यालय → धौलपुर
4. अंतराष्ट्रीय सीमा रेखा से राज्य का सर्वाधिक दुर जिला मुख्यालय → धौलपुर
अंतराज्यीय सीमा - राजस्थान की स्थिति विस्तार
कूल लम्बाई - 4850 km
सीमा को छुने वाले राज्य - 5
1. पंजाब (291 km)
2. हरियाणा (1262 km)
3. उत्तरप्रदेश (877 km)
4. मध्यप्रदेश (1600 km)
5. गुजरात (1022 km)
राजस्थान की सीमा को छुने वाले राज्यराज्यों के जिलेराज्यों को छुने वाले राजस्थान के जिले
पंजाब – 2FM – फाजिल्का , मुक्तसरगंगानगर (सर्वाधिक) , हनुमानबढ़ (न्युनतम्)
हरियाणा – 8मेरे गुड़ में भी हिस्सा सीफ
मेवात , रेवाड़ी , गुड़गांव , महेन्द्रगढ़ , भीवानी , हिस्सार , सिरसा , फतेहाबाद
हनुमानगढ़ (सर्वाधिक) , चुरू , झुंझुनु , सीकर , जयपुर (न्युनतम्), अलवर , भरतपुर
उत्तरप्रदेश – 2आम – आगरा , मथुरा भरतपुर (सर्वाधिक) , धौलपुर (न्युनतम्)
मध्यप्रदेश – 10झा रम श्याम नीरा गुसी आमु
झाबुआ , रतलाम , मंदसौर , श्योपुर , नीमच , राजगढ़ , गुना , शिवपुरी , अगरमालवा , मुरेना
धौलपुर , करौली , सवाई माधोपुर , कोटा , बांरा , झालावाड़ (सर्वाधिक) , भीलवाड़ा (न्युनतम्) , चितौड़गढ़ , प्रतापगढ़
गुजरात – 6कब से अम्मा दाहोद में
कच्छ , बनासकांटा , साबरकांटा , अरावली , माहीसागर , दाहोद
बांसवाड़ा , डुंगरपुर , उदयपुर (सर्वाधिक), सिराेही , जालौर , बाड़मेर (न्युनतम्)
  • राजस्थान के वह जिले जिनकी सीमा दो राज्यों से लगती है।
    हनुमानगढ़ – पंजाब और हरियाणा से
    भरतपुर – हरियाणा और उत्तरप्रदेश से
    धौलपुर – उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश से
    बांसवाड़ा – मध्यप्रदेश और गुजरात से
  • राजस्थान के वह जिले जिनकी सीमा एक राज्य से दो बार लगती है।
    कोटा और चितौड़गढ़ की → मध्यप्रदेश से
  • राजस्थान का वह जिला जो बिना खण्डित हुए अन्य राज्य से दो लगता है।
    कोटा मध्यप्रदेश से
  • राजस्थान का वह विखण्डित जिला जो एक राज्य के साथ दो बार सीमा बनाता है।
    चित्तौड़गढ़ → मध्यप्रदेश से
  • चित्तौडगढ़ कोे विखण्डित करने वाला जिला → भीलवाड़ा
  • सर्वाधिक अंतराज्यीय सीमा बनाने वाला जिला → झालावाड़
  • न्युनतम् अंतराज्यीय सीमा बनाने वाला जिला → बाड़मेर
1. राजस्थान के सीमावृति जिलों की संख्या - 25 (गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू , झुंझुनु , सीकर , जयपुर , अलवर , भरतपुर , धौलपुर , करौली , सवाई माधोपुर , कोटा , बांरा , झालावाड़ , भीलवाड़ा , चितौड़गढ़ , प्रतापगढ़, बांसवाड़ा , डुंगरपुर , उदयपुर , सिराेही , जालौर , बाड़मेर , जैसलमेर और बीकानेर )
2. अंतराज्यीय सीमा बनाने वाला जिला → 23
3. अंतराष्ट्रीय सीमा बनाने वाला जिला → 4 (गंगानगर, बीकानेर , जैसलमेर और बाड़मेर ,  )
4. अंतराज्यीय और अंतराष्ट्रीय सीमा बनाने वाला जिला → 2 (गंगानगर और बाड़मेर)
5. केवल अंतराज्यीय सीमा बनाने वाला जिला → 21 
6. केवल अंतराष्ट्रीय सीमा बनाने वाला जिला → 2 (जैसलमेर और बीकानेर)
राजस्थान के अंतवृति जिले - 8 (BRAND टोपाज)
B - बूंदी
R - राजसंमद
A - अजमेर
N - नागौर
D - दौसा
टो - टोंक
पा - पाली
ज - जोधपुर
राजस्थान का वह जिला जो अन्य जिलों के साथ सर्वाधिक सीमा बनाता है। → पाली (8)
अ → अजमेर
ना → नागौर
उ → उदयपुर
सी → सिराही
बा → बाड़मेर
रा → राजसंमद
जा → जालौर
जो → जोधपुर
राजस्थान के विखण्डित जिले - 2 (चित्तौड़गढ़ और अजमेर)
चित्तौड़गढ़ को विखण्डित करने वाला जिला → भीलवाड़ा
अजमेर को विखण्डित करने वाला जिला → राजसंमद
राजस्थान के साथ सर्वाधिक सीमा बनाने वाला राज्य → मध्यप्रदेश (1600 km)
राजस्थान के साथ न्यूनतम् सीमा बनाने वाला राज्य → पंजाब (89 km)
राजस्थान का वह संभाग जिसके सर्वाधिक जिले अंतराज्यीय सीमा को छुते है- उदयपुर संभाग
उदयपुर संभाग के छुने वाले जिले → उदयपुर , बांसवाड़ा , डुंगरपुर , प्रतापगढ़ , चितौड़गढ़
राजस्थान का वह संभाग जिसके सभी जिले अंतराज्यीय सीमा को छुते है - भरतपुर संभाग
भरतपुर संभाग के छुने वाले जिले → भरतपुर , धौलपुर , करौली , सवाई माधोपुर

For more update like this visit daily Emitrawala

कमेंट बॉक्स में बताये आपको ये पोस्ट कैसी लगी और अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले

About the author

rkjameria

Leave a Comment