Uncategorized

23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi

23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi

Daily Current Affairs

हाल ही में जारी पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर रहा हैं?
– 180वां
What is the rank of India in the recently released Environmental Performance Index?
– 180th

हाल ही में व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) की विश्व निवेश रिपोर्ट भारत कौन से स्थान पर हैं?
– 7वां
What is the rank of India in the recent United Nations Conference on Trade and Development (UNCTAD) World Investment Report?
– 7th

हाल ही में वी-डेम संस्थान द्वारा जारी डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2022 में भारत कौन स्थान पर रहा हैं?
– 93वां
Who has ranked India in the recently released Democracy Report 2022 by V-Dem Institute?
– 93rd

23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi

हाल ही में जारी ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहां हैं
– 18वां
What is the rank of India in the recently released Global Drug Policy Index 2021
– 18th

डेलॉइट ग्लोबल पॉवर्स ऑफ रिटेलिंग 2022 में रिलायंस रिटेल कौन से स्थान पर रहा है?
– 56 वां
What is the rank of Reliance Retail in Deloitte Global Powers of Retailing 2022?
– 56th

हाल ही में जारी स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रैंकिंग 2021 मे किस राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं?
– आंध्रप्रदेश
Which state has topped the recently released Scotch State of Governance Ranking 2021?
– Andhra Pradesh

किसके द्वारा माउंट एवरेस्टो पर दुनिया का सबसे ऊंचा मौसम स्टेशन स्थापित किया गया हैं?
– नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी
The world’s highest weather station on Mount Everesto has been established by
– National Geographic Society

हाल ही में नीति आयोग द्वारा राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक में किस राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं?
– गुजरात
Which state has been ranked first in the State Energy and Climate Index by NITI Aayog recently?
– Gujarat

हाल ही में जारी नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट रिपोर्ट 2021 में किस राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं?
– केरल
Which state has topped in the recently released National e-Governance Service Delivery Assessment Report 2021?
– Kerala

23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi

हाल ही मे जारी हुरुन ग्लोबल हेल्थकेयर रिच लिस्ट 2022 में सबसे ऊपर कौन रहा हैं?
– सायरस पूनावाला
Who has topped the recently released Hurun Global Healthcare Rich List 2022?
– Cyrus Poonawalla

हाल ही में ड्रोन नीति को मंजूरी देने वाला पहला राज्य कौन सा बन गया हैं?
– हिमाचल प्रदेश
Which has become the first state to approve the drone policy recently?
– Himachal Pradesh

हाल ही में माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम ऐप विकसित करने वाला पहला राज्य कौन सा बन गया हैं?
– महाराष्ट्र
Which state has become the first to develop Migration Tracking System app recently?
– Maharashtra

ग्रामिण इलाको में ‘वायु स्वास्थ्य सेवा’ शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा बन गया हैं?
– ओडिशा
Which has become the first state to start ‘Air Health Service’ in rural areas?
– Odisha

23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi

हाल ही मे भारत का पहला एलपीजी युक्त और धुआं मुक्त राज्य बन गया हैं?
– हिमाचल प्रदेश
Recently India’s first LPG enabled and smoke free state has become?
– Himachal Pradesh

हाल ही में किस राज्य सरकार ने सामान्य श्रेणी आयोग की स्थापना की है?
– हिमाचल प्रदेश
Which state government has recently set up the General Category Commission?
– Himachal Pradesh
23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi

हाल ही में किसे थलसेना के अगले उप प्रमुख नियुक्त किया गया हैं?
– लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावल्ली सोमशेखर राजू
Who has been appointed as the next Deputy Chief of Army Staff recently?
– Lt Gen Baggavalli Somashekar Raju

किसे अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं?
– महेश वर्मा
Who has been appointed as the chairman of the National Accreditation Board for Hospitals and Healthcare Providers?
– Mahesh Verma

किसे 2022-23 के लिए नैसकॉम का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया हैं?
– कृष्णन रामानुजम
Who has been appointed as the chairperson of NASSCOM for 2022-23?
– Krishnan Ramanujam

हाल ही मे किसे भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया हैं?
– अजय कुमार सूद
Who has been appointed as the Principal Scientific Adviser to the Government of India recently?
– Ajay Kumar Sood

23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..

 *📝आज दिनांक 👉*23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi

📜 23 जुलाई 2022
शनिवार23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi
🏚नई दिल्ली अनुसार🏚

🇮🇳शक सम्वत- 1944
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2079
🇮🇳मास- श्रावण
🌓पक्ष- कृष्णपक्ष
🗒तिथि- दशमी – 11:28 तक
🗒पश्चात्- एकादशी
🌠नक्षत्र- कृत्तिका – 19:03 तक
🌠पश्चात्- रोहिणी
💫करण- विष्टि – 11:28 तक
💫पश्चात्- बव.
✨योग- गण्ड – 13:06 तक
✨पश्चात्- वृद्धि
🌅सूर्योदय- 05:37
🌄सूर्यास्त- 19:17
🌙चन्द्रोदय- 25:42
🌛चन्द्रराशि- वृषभ – दिनरात
🌞सूर्यायण – दक्षिणायन
🌞गोल- उत्तरगोल
💡अभिजित- 12:00 से 12:54
🤖राहुकाल- 09:02 से 10:44
🎑ऋतु- वर्षा
⏳दिशाशूल- पूर्व

✍विशेष👉23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi

🔅आज शनिवार को 👉 श्रावण बदी दशमी 11:28 तक पश्चात् एकादशी शुरु , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग 19:03 से सूर्योदय तक , विघ्नकारक भद्रा 11:28 तक , शक श्रावण मासारम्भ , श्री कुंथुनाथ जी गर्भकल्याणक ( जैन , श्रावण कृष्ण दशमी ) , लोकमान्य श्री बालगंगाधर तिलक का जन्म दिवस , अमर शहीद पं. चन्द्रशेखर आजाद का जन्म दिवस , कैप्टन लक्ष्मी सहगल जी की पुण्यतिथि व राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day)।
🔅कल रविवार को 👉 श्रावण बदी एकादशी 13:47 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , कामदा एकादशी व्रत (सभी के लिए) , मनसा पूजा , बुध आश्लेषा नक्षत्र में 25:27 पर , द्विपुष्कर योग / राजयोग 22:00 से सूर्योदय तक , दग्धयोग 13:42 से सूर्योदय तक , सौभाग्य सूचक रोहिणी व्रत (जैन ) , देशभक्ति फिल्मों के सरताज श्री मनोज कुमार जी का जन्म दिवस , आयकर दिवस (162वां) व माता-पिता दिवस ( संयुक्त राज्य अमेरिका , जुलाई के चौथे रविवार को ,दक्षिण कोरिया 8 मई )।

🎯आज की वाणी👉23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi

🌹
नरस्याभरणं रूपं,
रूपस्याभरणं गुणः।
गुणस्याभरणं ज्ञानं,
ज्ञानस्याभरणं क्षमा॥
अर्थात्👉
मनुष्य का आभूषण रूप-सौन्दर्य है तथा रूप का आभूषण गुण हुआ करता है। गुण का आभूषण ज्ञान होता है तथा ज्ञान का आभूषण क्षमा है अर्थात् क्षमाशीलता मनुष्य का सबसे बड़ा आभूषण होता है।
🌹

23 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi

1540 – तुर्की ने जानोस सिगीसमंद जपोलयाइ को हंगरी के राजा के रूप में मान्यता दी।
1555 – हुमायूं ने सरहिंद में सिकंदर सूरी पर विजय प्राप्त करने के बाद दिल्ली में प्रवेश किया।
1726 – बेंजामिन फ्रैंकलिन फिलाडेल्फिया के लिए वापस रवाना हुए।
1764 – जेम्स ओटिस ने बिना प्रतिनिधित्व के कराधान पर अपने विचार प्रकाशित किये।
1798 – नेपोलियन ने मिस्र के अलेक्जेंड्रिया पर कब्जा किया।
1829 – अमेरिका के विलियम ऑस्टिन बर्ट ने टाइपोग्राफ का पेटेंट कराया था, जिसने टाइपराइटर की नींव रखी।
1840 – कनाडा के प्रांत संघ के अधिनियम द्वारा बनाए गए।
1863 – उत्तरी लंदन में एलेक्जेंड्रा पार्क खोला गया।
1877 – अमेरिका के हवाई प्रांत में पहली टेलीफोन और टेलीग्राफ लाइन का काम पूरा हुआ।
1903 – फोर्ड मोटर कंपनी ने अपनी पहली कार बेची।
1905 – अल्फ्रेड डीकीन दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने।
1920 – ब्रिटेन के कब्जे वाले पूर्वी अफ्रीका का नाम केन्या रखा गया और इसे ब्रिटिश उपनिवेश बना दिया गया।
1927 – बंबई में नियमित रुप से रेडियो प्रसारण शुरू हुआ।
1929 – फांसीवादी सरकार ने इटली में विदेशी शब्दों पर पाबंदी लगाई।
1952 – यूरोपीय कोयला और इस्पात समुदाय की स्थापना की गयी।
1960 – यूसुफ बिन इशक ने सिंगापुर में सेंट जॉन एम्बुलेंस का मुख्यालय का उद्घाटन किया।
1972 – संयुक्त राज्य अमेरिका ने लैंडसैट १, की शुरूआत की जो की पहला पृथ्वी-संसाधन उपग्रह है।
1974 – ग्रीस के सैन्य शासक को ग्रीस में सात साल के सैन्य शासन के समापन के बाद नागरिक सरकार द्वारा प्रतिस्थापित किया गया।
1983 – जापान के पश्चिमी शिमन प्रान्त में भारी बारिश से 117 लोग मरे।
1983 – तमिल टाइगर्स के नाम से विख्यात एलटीटीई विद्रोहियों और श्रीलंका सरकार के बीच पहला युद्ध शुरू हुआ।
1984 – वनेसा विलियम्स ‘मिस अमेरिका’ के इतिहास में अपना खिताब छोड़ने वाली पहली महिला बनी। एक नग्न तस्वीर के कारण उन्हें खिताब छोड़ने को मजबूर किया गया।
1985 – कमोडोर ने न्यूयॉर्क के लिंकन सेंटर में अमिगा निजी कंप्यूटर की शुरुआत की।
1989 – गिउलिओ अंडरटी इटली के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।
1998 – संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने सात भारतीय वैज्ञानिकों को देश छोड़ने के लिए आदेश दिया।

2000 – व्यापक घोषणाओं के साथ नागो में हुए समूह-8 का 26वाँ शिखर सम्मेलन सम्पन्न।
2001 – मेघावती सुकर्णोपूत्री इंडोनेशिया की राष्ट्रपति बनीं।
2005 – मिस्र के शर्म अल-शेख़ और नामा बे के कुछ होटलों में बम विस्फोटों से लगभग 100 लोग मारे गये।
2008 – नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने नवृ निर्वाचित राष्ट्रपति रामबरन यादव को अपना इस्तीफ़ा सौंपा।
2011 – नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में बम विस्फोट और शहर के बाहर गोलीबारी की घटनाओं में 92 लोगों की मौत।
2014 – ट्रांस एशिया एयरवेज विमान के ताइवान में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 44 लोगों की मौत और 222 घायल हुए।
2019 – आंध्र प्रदेश स्थानीय लोगों के लिए नौकरियों को आरक्षित करने वाला देश का पहला राज्य बना।
2019 – कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार गिर गई ।
2019 – बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुना गया ।
2019 – दुनियाभर में अपनी सफेदी के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के मकराना के मार्बल को ग्लोबल हेरिटेज की सूची में शामिल किया गया।
2020 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मणिपुर के लिये एक जलापूर्ति परियोजना (Water Supply Project) की आधारशिला रखी।
2020 – चीन अपना पहला मंगल मिशन (रॉकेट तियानवेन-1) सफलतापूर्वक लांच कर मंगल पर अपना रोवर भेजने वाले देशों की सूची में शामिल हो गया।
2021 – रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में भारतीय सेना स्कीइंग अभियान, आर्मेक्स-21 का समापन किया।
2021 – टोकियो में 32वें ओलिम्पिक खेलों का शुभारंभ सादगीपूर्ण उदघाटन समारोह के साथ हुआ।
2021 – रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सुबह 11:45 बजे ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से नई पीढ़ी की आकाश (आकाश-एनजी) मिसाइल का तीन दिन में दूसरा सफल उड़ान परीक्षण किया।
2021 – महाराष्ट्र में भूस्खलन और इमारत गिरने से 49 लोगों की मौत व 70 से ज्यादा लापता हुए।

23 जुलाई को जन्मे व्यक्ति👉23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi

1856 – गणितज्ञ, दार्शनिक और महान स्वतन्त्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक का जन्म हुआ।
1898 – ताराशंकर बंद्योपाध्याय, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध बांग्ला साहित्यकार ।
1906 – हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के संस्थापक महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्म हुआ।
1934 – कवियत्रि निर्मला जोशी।
1947 – डॉ लक्ष्मीनारायण सुब्रह्मण्यम भारत के प्रसिद्ध वायलिनवादक।
1953 – इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम गूच का जन्म हुआ।
1961 – मिलिंद गुनाजी – एक भारतीय अभिनेता ।

23 जुलाई को हुए निधन👉23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi

1993 – लक्ष्मण प्रसाद दुबे – छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक।
1999 – मोरक्को के शाह हसन का निधन।
2004 – हिन्दी फिल्मों के कामेडी के बादशाह महमूद अली का निधन हुआ।
2007 – अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति मुहम्मद जहीरशाह का निधन।
2012 – लक्ष्मी सहगल – स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेविका ।
2016 – एस. एच. रज़ा – भारत में जन्में प्रसिद्ध चित्रकर थे।
2019 – चीन की राजधानी बीजिंग स्थित थ्येनआनमन चौक पर हुए नरसंहार के दौरान चीन के प्रधानमंत्री रहे ली पेंग का निधन हो गया।
2021 – 105 साल की उम्र में साक्षरता परीक्षा पास करने वाली केरल की भगीरथी अम्मा का 107 साल की उम्र में निधन हुआ।

23 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi

🔅 श्री कुंथुनाथ जी गर्भकल्याणक ( जैन , श्रावण कृष्ण दशमी )।
🔅 लोकमान्य श्री बालगंगाधर तिलक का जन्म दिवस ।
🔅 अमर शहीद पं. चन्द्रशेखर आजाद का जन्म दिवस ।
🔅 कैप्टन लक्ष्मी सहगल जी की पुण्यतिथि ।
🔅 राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day)।

कृपया ध्यान दें जी👉23 July 2022 Daily Current Affairs Hindi
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।

🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜

🍃🌾🌾

           *23 JULY 2022*

      *♨️ आज की प्रेरणा ♨️*

हर किसी को खुश रखना शायद हमारे वश में न हो पर किसी को हमारी वजह से दुख न पहुंचे यह हमारे वश में है।

👉 आज से हम ऐसा कोई काम न करें जिस से किसी को दुख पहुंचे।

💧 TODAY’S INSPIRATION 💧

Keeping everyone happy may not be in our control but no one gets hurt because of us is in our control!

👉 TODAY ONWARDS LET’S not do anything that gives pain to others.

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃

About the author

admin

Leave a Comment