Job Alert Raj Govt Jobs

NIA Jaipur Recruitment 2021

NIA Jaipur Recruitment 2021 राजस्थान में राष्ट्रीय आयुर्वैद संस्थान ने Librarian MTS, LDC के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

NIA Jaipur Recruitment 2021 राजस्थान में राष्ट्रीय आयुर्वैद संस्थान ने Librarian MTS, LDC के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी: Rashtriya Ayurved Sansthan Recruitment 2021, National Institute of Ayurveda Bharti 2021 Offline form for 18 Vacancy Apply, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर द्वारा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके तहत पंचकर्म वैद्य, जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजीस्ट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती की जाएगी. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा की तरफ से यह भर्ती 18 पदों के लिए निकाली गई है. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि से 60 दिनों के भीतर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन 24 नवंबर 2021 को जारी किया गया है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देखें.

NIA Jaipur Recruitment 2021 Age Limit

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना अंतिम तिथि को आधार मानकर की जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन को विजिट करें.

  • PANCHAKARMA VAIDYA  : Not exceeding 40 Years.
  • JUNIOR STENOGRAPHER (HINDI) : Not exceeding 28 Years.
  • JUNIOR MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGIST : Not exceeding 28 Years.
  • LIBRARY ASSISTANT : Not exceeding 30 Years.
  • LOWER DIVISON CLERK (LDC) : Not exceeding 27 Years.
  • MULTI TASKING STAFF (MTS) : Not exceeding 25 Years.

NIA Jaipur Recruitment 2021 Application fee

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान भर्ती में पंचकर्म वैध के लिए जनरल एवं ओबीसी हेतु आवेदन शुल्क ₹3500 एवं एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹3000 होगा. अन्य सभी पोस्ट के लिए जनरल और ओबीसी हेतु आवेदन शुल्क ₹2000 रहेगा. जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹1800 रहेगा. एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से देखें.

Rashtriya Ayurved Sansthan Recruitment 2021 Educational Qualifications

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान भर्ती 2021 में अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है. इसलिए अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें.

  • PANCHAKARMA VAIDYA  : MD(Ayurveda) in the Subject of Panchakarma from a recognized University and duly recognized by CCIM.
  • JUNIOR STENOGRAPHER (HINDI) : HSC from a recognised Central/State Board of Education. Ability to write 80 WPM in Hindi Shorthand and a 30 WPM in Hindi Typewriting.
  • JUNIOR MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGIST : 10+2 with Science Subject and DMLT from any Government recognized institution with 1 Year relevant Experience.
  • LIBRARY ASSISTANT : SSC from a recognised Central/State Board of Education. Certificate in Library Science of 1 Year Duration.
  • LOWER DIVISON CLERK (LDC) : Pass in 12th Standard from a Central/State Board of Education. Typing Speed of 35 Words per Minute in English/30 Words per Minute in Hindi corresponding to 10500 KDPH/9000 KDPH respectively on an average of 5 Key Depressions for each word on Computer.
  • MULTI TASKING STAFF (MTS) : Pass in 10th Standard from a Central/State Board of Education.

NIA Jaipur Recruitment 2021 Pay Scale

  • PANCHAKARMA VAIDYA  : Pay Level-10 Rs. 56,100-1,77,500 + NPA admissible as per
  • Central Government Rules.
  • JUNIOR STENOGRAPHER (HINDI) : Pay Level-4 Rs. 25,500-81,100.
  • JUNIOR MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGIST : Pay Level – 5 Rs. 29,200-92,300.
  • LIBRARY ASSISTANT : Pay Level 2 Rs. 19,900-63,200.
  • LOWER DIVISON CLERK (LDC) : Pay Level – 2 Rs. 19900-63200
  • MULTI TASKING STAFF (MTS) : Pay Level – 1 Rs. 18000-56900.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

Rashtriya Ayurved Sansthan Recruitment 2021 Important links

Notification issue date24 November 2021
Last Date Offline Application formनोटिफिकेशन जारी होने की तिथि से 60 दिनों के भीतर
Download Application formClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram/ WhatsApp GroupClick Here

About the author

rkjameria

Leave a Comment