Defence

BRO Bharti 2021 बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने 354 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया

BRO Bharti 2021 बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने 354 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया: Border Road Organization Bharti 2021 Notification Application Form BRO Recruitment 2021 बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने 354 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत बहू कुशल कर्मकार, गाड़ी मैकेनिक, चालक यांत्रिक परिवहन सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. योग एवं इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन 4 दिसंबर से 17 जनवरी 2022 तक किए जा सकते हैं. सीमा सड़क संगठन भर्ती के लिए आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें.

  • Multi-Skilled Worker Painter : 33 (UR-0, SC-6, ST-2, OBC-3)
  • Multi-Skilled Worker Mess Waiter : 12 (UR-7, SC-4, EWS-1)
  • Vehicle Mechanic : 293 (UR-121, SC-51, ST-28, OBC-64, EWS-29)
  • Driver Mechanical Transport : 16 (UR-8, ST-7, EWS-1).

BRO Bharti 2021 Application Fee

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती में सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹50 रखा गया है. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा.

BRO Bharti 2021 Age Limit

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती में मल्टी स्किल वर्कर के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक रखी गई है. इसके अतिरिक्त अन्य पदों के लिए 18 से 27 वर्ष तक रखी गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.

BRO Bharti 2021 Educational Qualifications

  • Multi-Skilled Worker Painter 10th Pass + Related Course/ Certificate
  • Multi-Skilled Worker Mess Waiter 10th Pass + Related Course/ Certificate
  • Vehicle Mechanic 10th Pass + Related Course/ Certificate
  • Driver Mechanical Transport 10th Pass + Related Course/ Certificate.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

How to Apply BRO Bharti 2021

  1. सबसे पहले बीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.
  2. यहां पर ऑफिशल नोटिफिकेशन को पहले ध्यान से पढ़ना है.
  3. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करना है. ऑफिशल नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक के नीचे भी दिया हुआ है.
  4. एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  5. अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  6. आवेदन पत्र के साथ आवश्यक सभी डाक्यूमेंट्स अटैच करके दिए गए पते पर भेजना है।
  7. Send the duly filled application form to the “Commandant, GREF CENTRE, Dighi Camp, Pune – 411 015” through Registered post along with acknowledgment
  8. Note: Candidates are required to super scribe the word APPLICATION FOR THE POST OF ____________ Category UR/SC/ST/OBC/EWSs/ESM/CPL, WEIGHTAGE PERCENTAGE IN ESSENTIAL QUALIFICATION ________________________ on the top of the envelope while sending the application form
  9. Note: Candidates should note that only the date of birth as recorded in the 10th Class/ High School examination certificates as on the date of submission of applications will only be accepted. MARK SHEETS IN PLACE OF CERTIFICATES WILL NOT BE ACCEPTED AS PROOF OF DATE OF BIRTH.

BRO Bharti 2021 Important links

Start BRO Bharti  form04 December 2021
Last Date Offline Application form17 January 2021
Download Application formClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Application Fees PaymentClick Here

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

About the author

admin

Leave a Comment