Uncategorized

Rajasthan Home Guard Bharti 2021

Rajasthan Home Guard Bharti 2021 Official Notification : राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2021 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । इस भर्ती के तहत होमगार्ड के 141 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा । राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर 2021 से शुरू होंगे जो कि 15 दिसंबर 2021 तक चलेंगे इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यार्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देखें साथ ही भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े। 

Rajasthan Home Guard Bharti 2021 Official Notification : Notification 1 | Notification 2

Rajasthan Home Guard Bharti 2021 Post Detail

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2021 के लिए मुख्य आरक्षी, आरक्षी, आरक्षी बिगुलर, आरक्षी ड्रममेन व वाहन चालक की पोस्ट हेतु 141 पदों के लिए भर्ती की जाएगी इस भर्ती के लिए पोस्ट एवं उनके पदों की संख्या की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें

  • आरक्षी : 111 Posts
  • आरक्षी बिगुलर : 2 Posts
  • आरक्षी ड्रममेन : 2 Posts
  • वाहन चालक : 20 Posts
  • मुख्य आरक्षी : 6 Posts

Age Limit

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी ।

  • Minimum Age Limit : 18 Year
  • Maximum Age Limit : 24 Year

Education Qualification

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2021 के लिए सभी पोस्टों हेतु शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है –

  • मुख्य आरक्षी : न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता थल सेना/नौ सेना/वायु सेना से सम्यक्रूप से सेवोन्मुक्त भूतपूर्व हवलदार या समतुल्य रैंक
  • आरक्षी : किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/बोर्ड से आठवी कक्षा उत्तीर्ण या सम्यकप से सेवोन्मुक्त भूतपूर्व सैनिक
  • ड्रममैन/विगुलर : किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/बोर्ड से आठवी कक्षा उत्तीर्ण या सम्यकप से सेवोन्मुक्त भूतपूर्व सैनिक और विगुल/ड्रम बजाने का अनुभव
  • आरक्षी वाहन चालक : किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/बोर्ड से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण साथ में भारी या हल्के मोटर यानों का ड्राईविंग लाइसेंस तथा ड्राईवर के रूप में 03 वर्ष का अनुभव और चश्में सहित या विना चश्में की दृष्टि 6X6 या सम्यकप से सेयोन्मुक्त भूतपूर्व सैनिक साथ में भारी या हल्के मोटर यानों का ड्राईविंग लाईसेंस प्राथमिक रूप से ड्राईवर व्यवसाय

Selection Process

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, तकनीकी योग्यता, एवं विशेष योग्यता प्रमाण पत्र के आधार पर किया जाएगा ।

आरक्षी,  आरक्षी बिगुलार, वाहन चालक वह ड्रममेन की पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 120 अंकों का होगा जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ सवालों पर आधारित होगा साथ ही नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई की की जाएगी । चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें

वही मुख्य आरक्षी की पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र 75 अंकों का होगा जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा वह प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक करा जाएगा । साथ ही सभी पोस्ट के लिए परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन तथा प्रश्न पत्र ओएमआर आधारित होगा । चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें

Rajasthan Home Guard Bharti Syllabus

आरक्षी, आरक्षी बिगुलार, वाहन चालक वह ड्रममेन की पोस्ट के लिए पाठ्यक्रम कुछ इस प्रकार है
लिखित परीक्षा का सिलेबसQuestionsMarks
विवेचना एवम तार्किक योग्यता3030
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान एवम् समसामयिक विषयों पर3030
राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं
आर्थिक स्थिति इत्यादि
6060
Total120120
मुख्य आरक्षी की पोस्ट के लिए पाठ्यक्रम कुछ इस प्रकार है
लिखित परीक्षा का सिलेबसQuestionsMarks
विवेचना एवम तार्किक योग्यता3030
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान एवम् समसामयिक विषयों पर1515
राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं
आर्थिक स्थिति इत्यादि
3030
Total7575

Application Fees

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2021 के लिए सभी पोस्ट हेतु आवेदन शुल्क श्रेणी अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है, जिसकी अधिक जानकारी कुछ इस प्रकार है –

  • सामान्य एवं राजस्थान के क्रिमिलेयर श्रेणी के आवेदक हेतु आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है
  • आर्थिक पिछड़ा वर्ग/ राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ एमबीसी वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति शहर या तथा सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹400 है
  • ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹250000 से कम है उनके लिए आवेदन शुल्क ₹400 निर्धारित किया गया है

Important Links And Dates

Form Start Date24 November 2021
Form Last Date15 December 2021
Official NotificationNotification 1 | Notification 2
Official Websitehttps://home.rajasthan.gov.in/
Apply OnlineActive On 24 Nov.

About the author

admin

Leave a Comment